विस्तार 

सोशल मीडिया पर दिनभर तमाम तरह की खबरें शेयर होती हैं और कई दावे किए जाते हैं जिनमें अधिकतर फर्जी होते हैं। कोरोना काल में इसमें काफी इजाफा हुआ है। हर कोई कोरोना का जानकार हो गया है और कही से भी आए मैसेज को बिना सोचे-समझे और देखे फॉरवर्ड कर रहा है। इससे पहले सोशल मीडिया पर शेयर हुए फर्जी पोस्ट के कारण देश में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं भी हुई हैं, लेकिन आप थोड़ी समझदारी से व्हाट्सएप पर आए किसी मैसेज, किसी दावे या किसी खबर की जांच कर सकते हैं वह फर्जी है या सही। 



1. फॉरवर्ड मैसेज को पहचानें 


व्हाट्सएप ने 2018 में ही फॉरवर्ड मैसेज का फीचर जारी किया है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि वह मैसेज फॉरवर्ड किया हुआ है या किसी ने सीधे तौर पर आपको भेजा है। जब भी आपको फॉरवर्ड मैसेज प्राप्त होता है तो आप उसके तथ्यों की जांच करें। उस मैसेज या दावे को गूगल पर सर्च करके किसी भरोसेमंद सोर्स से उसकी जांच करें या फिर PIB के फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल पर भी एक बार चेक करें। फॉरवर्ड किए गए मैसेज को किसी को फॉरवर्ड करने से बचें। 

2. मैसेज पर सवाल उठाएं 

अगर आपको व्हाट्सएप पर ऐसा कोई मैसेज प्राप्त होता है जिससे आपको गुस्सा आता है या डर लगता है उस मैसेज के बारे में पड़ताल कीजिए और पता लगाइए कि कहीं वह मैसेज आपकी भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से तो नहीं भेजा गया है। मैसेज पर यकीन होने के बाद ही उसे आगे किसी को भेजें नहीं तो तुरंत डिलीट कर दें। यदि कोई सेहत संबंधी मैसेज भेजता है तो उससे पूछिए कि इस जानकारी या दावे का स्रोत क्या है? 

3. ऐसे मैसेज की जांच करें जिस पर यकीन करना मुश्किल हो 

कई बार ऐसे मैसेज भी आते हैं जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे मैसेज अक्सर सच नहीं होते। ऐसे में आप किसी अन्य स्रोत से पता लगाएं कि उस मैसेज में कितनी सच्चाई है। 

4. अलग दिखने वाले मैसेज से बचें 

कई बार ऐसे मैसेज आपको मिलते हैं जिनमें वर्तनी की गलती होती है। ऐसे अधिकांश मैसेज फर्जी और झूठे होते हैं। ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट करें और किसी को ना भेजें। 

5. फोटो की जांच करें 

जब आपको व्हाट्सएप पर कोई फोटो और विडियो प्राप्त होता है तो उसकी जांच करें और उसे ध्यान से देखें। अक्सर फोटो और वीडियो को एडिट करके भेजा जाता है। 

6. लिंक की भी जांच करें 

ऐसा लग सकता है कि संदेश में मौजूद लिंक किसी परिचित या जानी-मानी साइट का है, लेकिन अगर उसमें गलत वर्तनी या विचित्र वर्ण मौजूद है तो संभव है कि कुछ गलत जरूर है। 

7. अन्य सोर्स का प्रयोग करें 

किसी भी खबर की जांच करने के लिए किसी अन्य समाचार साइट की मदद लें या टीवी से उसकी जांच करें। अगर उस घटना के बारे में कई जगहों पर लिखा गया है तो वह सच हो सकती है। 

8. बिना समझे मैसेज आगे ना भेजें 

किसी भी मैसेज को आगे भेजने से पहले एक बार जरूर सोचें कि उसमें दी गई जानकारी सही या गलत। 

9. नापसंद वाले नंबर और ग्रुप को ब्लॉक कर दें 

अगर आपको लगता है कि किसी नंबर से उल्टे-सीधे मैसेज मिल रहे हैं तो आप उसे ब्लॉक कर दें। इसके अलावा अफवाह फैलाने वाले ग्रुप को भी आप छोड़ सकते हैं। 

10. झूठी खबरें अक्सर फैलती हैं 

आप इस पर ध्यान न दें कि आपने संदेश को कितनी बार प्राप्त किया है। सिर्फ इसलिए कि संदेश कई बार साझा किया गया है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह खबर सच्ची हो। यदि आपको किसी मैसेज को लेकर संदेह है तो आप https://factcheck.pib.gov.in/पर जाकर पूछ सकते हैं।